Dadri News: पुण्यतिथि पर डॉ. राम मनोहर लोहिया को किया गया याद

Dadri News:। प्रखर समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर रविवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सपा कार्यकतार्ओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया और उनके जीवन एवं विचारों पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. लोहिया का जीवन सादगी और देशभक्ति से परिपूर्ण था। उन्होंने गरीबी और अमीरी के बीच बढ़ती खाई को पाटने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी समाजवादी विचारधारा ने देश के सामाजिक और राजनीतिक एकीकरण में अहम भूमिका निभाई। लोहिया जी ऐसी समाजवादी व्यवस्था चाहते थे जिसमें सभी नागरिकों की बराबर हिस्सेदारी हो और सार्वजनिक धन सहित संपत्ति प्रत्येक नागरिक के लिए उपलब्ध हो।
सुधीर भाटी ने कहा कि आज के दौर में डॉ. लोहिया के विचार और भी अधिक प्रासंगिक हैं। वह महान स्वतंत्रता सेनानी और प्रखर समाजवादी चिंतक थे जिन्होंने जातिवाद, पूंजीवाद और गरीब जनता के शोषण के खिलाफ आवाज उठाई। कार्यकर्ताओं को लोहिया जी के पदचिह्नों पर चलते हुए उनकी विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य ईमानदारी से करना चाहिए।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष फकीर चंद नागर, मेहंदी हसन, देवेंद्र टाइगर, दीपक शर्मा, यूनुस प्रधान, सुदेश भाटी, अनूप तिवारी, रामशंकर भास्कर, गजेंद्र यादव, जय सिंह चंदेल, राजेश गौंड, सलीम मेंबर, नरेन्द्र बैसोया, प्रमोद, राजेश बैसला, क्रिश पहलवान, असगर खान, अजय और दिलशाद खान सहित कई अन्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें: आजकल पनीर खाना मतलब आत्महत्या करने जैसाः खाद्य विभाग की छापेमारी में मिला रहा नकली पनीर

यहां से शेयर करें