Dadri News:जगन्नाथ यात्रा की आतिशबाजी के दौरान बड़ा हादसा,सलमान ने तोड़ा दम

Dadri News: जीटी रोड पर जगन्नाथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यात्रा के दौरान आतिशबाजी हो रही थी, इसी दौरान पटाखों से भरे ई-रिक्शा में एक जलता हुआ पटाखा आकर गिर गया। इससे आग लग गई और तीन लोग झुलस गए।
थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत कस्बा दादरी में जगन्नाथ शोभा यात्रा परंपरागत रूप से निकल रही थी।

यह भी पढ़े:Greater Noida News: साफाई में लापरवाही करने वालो पर जुर्माना

Dadri News: यात्रा के दौरान आतिशबाजी हो रही थी। इसी आतिशबाजी में एक पटाखा आगे चल रहे ई-रिक्शा, जिसमें और आतिशबाजी का सामान रखा हुआ था, उसी पर गिर गया, जिससे अन्य आतिशबाजी के समान में आग लग गई। इस घटना में दो व्यक्ति सलमान पुत्र पप्पू निवासी दादरी (आतिश बाजी करने वाला) व पप्पू पुत्र शीशपाल निवासी नरौली थाना जारचा (आतिश बाजी रखे ई रिक्शे का चालक) दोनो घायल हो गए है, जिनको इलाज हेतु हॉस्पिटल भेजा गया है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यहां से शेयर करें