Dadri News: । जारचा कोतवाली क्षेत्र के गांव गुलावठी गांव के मंदिर में करीब 3 साल पहले भगवान परशुराम की प्रतिमा की स्थापना की गई थी। सोमवार रात में असामाजिक तत्वों ने भगवान परशुराम की प्रतिमा को खंडित कर दिया। मंगलवार सुबह जब ग्रामीण पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंचे तो मूर्ति खंडित मिली।
घटना की जानकारी मिलने पर अखिल भारतीय वर्षीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पीतांबर शर्मा भी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए। इसके बाद एसीपी रमेश पांडे, कोतवाली प्रभारी सुनील बैंसला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल मूर्ति लगवाने का आश्वासन दिया। वहीं घटना के बाद से गांव में तनाव हैं। एसीपी का कहना है कि भगवान परशुराम की मूर्ति खंडित करने वालों की तलाश में पुलिस लगी है। जल्द ही गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : डीएम ने छात्राओं को दी सिविल सर्विस से जुड़ी जानकारी