छात्रों ने मतदान कर चुना अपना प्रिय शिक्षक, सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल में  शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

Dadri News: विद्यानगर स्थित सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल में  शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत अपने प्रिय शिक्षक के चयन का अवसर मिला।
मतदान को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला। लंबी कतारों के बावजूद छात्रों ने पूरे अनुशासन के साथ मतदान किया। वोट डालने के बाद उनकी अंगुली पर स्याही का निशान लगाया गया, जिसे बच्चे गर्व से एक-दूसरे को दिखाते नजर आए। छात्रों के चेहरों पर लोकतंत्र का पहला पाठ सीखने की खुशी साफ झलक रही थी।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. आशा शर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों को लोकतांत्रिक मूल्यों से जोड़ती हैं। इससे न केवल जागरूकता बढ़ती है, बल्कि शिक्षक और विद्यार्थियों के बीच संबंध और भी प्रगाढ़ होते हैं। कार्यक्रम में कुल पाँच शिक्षकों के बीच मतदान हुआ। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष रही।

यह भी पढ़े: प्रदेश में 4.25 लाख से अधिक पद रिक्त, फिर भी पंजीकृत 4,04,950 बेरोजगार को रोजगार की तलाश, नई नियुक्तियां करने के बजाए सरकार एचकेआरएन के तहत कार्यरत कर्मचारियों का ही छीन रही है रोजगार

यहां से शेयर करें