Dadri News: रेलवे रोड स्थित नवीन अस्पताल में हर बुधवार और बृहस्पतिवार को शुगर के मरीजों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा दी जाएगी। अस्पताल के एमडी डॉ. नवीन कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि मरीजों की आर्थिक परेशानियों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
उन्होंने कहा कि अब तक करीब 5 हजार मरीजों का इलाज आयुष्मान कार्ड से हो चुका है। भविष्य में हार्ट अटैक और आंखों के इलाज की आधुनिक सुविधाएं भी अस्पताल में उपलब्ध कराई जाएंगी।
नवीन अस्पताल में शुगर मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सा

