Dadri News: उत्तर प्रदेश शासन के निदेर्शानुसार जिले की तीनों तहसीलों—सदर, दादरी और जेवर—में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 70 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 10 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को शिकायतों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। सदर तहसील में कुल 6 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 2 का निस्तारण तत्काल किया गया।
डीएम ने स्पष्ट कहा कि शासन जनता की समस्याओं को गंभीरता से ले रहा है। इसलिए अधिकारी शिकायतों की मौके पर जांच कर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करें। समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी ने सदर तहसील परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। दादरी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार ने की। यहां 39 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 7 का निस्तारण मौके पर किया गया। वहीं जेवर तहसील में उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में 25 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 1 का निस्तारण तत्काल किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. टीकम सिंह, तहसीलदार सदर प्रतीक चौहान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
डीएम मेधा रूपम ने सदर तहसील में सुनीं जनता की समस्याएं, जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

