डेरा अनुयायीओ ने किया रक्तदान, ईलाज में भी की मदद

Dadri News: एमएसजी पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए डेरा अनुयायी मानवता भलाई के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है इसी कड़ी में ब्लॉक सूरजपुर के रहने वाले एक सेवादार ने रक्तदान कर ईलाज में मदद की। किडनी फेल होने के बाद डायलिसिस की स्थिति में ब्लड की कमी होने के चलते रानी उर्फ सालू पत्नी संजय बंसल नवीन अस्पताल में भर्ती के लिए डॉक्टरों ने ब्लड की मांग की गई। जब इसकी सूचना ब्लॉक सूरजपुर निवासी एमएसजी के सेवादार गजेन्द्र सिंह नंबरदार ने रक्त दान कर मानवता का फर्ज निभाया।

निकाली गई हर घर तिरंगा यात्रा, बिसरख, बादलपुर, दनकोर, जारचा और दादरी में चलाया स्वच्छता अभियान

यहां से शेयर करें