Dadri News: जिला ग्राम्य विकास संस्थान दादरी में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित एफपीओ (कृषक उत्पादक संगठन)/महिला कृषक संगठनों के लिए तीन दिवसीय आवासीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विकास अधिकारी/उपायुक्त स्वत: रोजगार शिव प्रताप सिंह परमेश एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. प्रियंका शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रशिक्षण सत्रों में कृषक उत्पादक संघों के पदाधिकारी, कृषि सखी, लखपति दीदी सहित कुल 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर डॉ. विजय पाल सिसोदिया और अरविंद त्यागी मौजूद रहे।
राज्य महिला आयोग सदस्य ने की अध्यक्षता जनसुनवाई, पात्र महिला को उसके अधिकारों से वंचित न रखा जाए

