Dadri News: गौचर भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप, जल्द महापंचायत का ऐलान

Dadri News: गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने आरोप लगाया है कि प्राधिकरण की मिलीभगत से गांव चौगानपुर सहित दर्जनों गांवों की गौचर भूमि पर अवैध निर्माण कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह घोटाला पाँच हजार करोड़ रुपये से अधिक का है और यदि समय रहते निर्माण नहीं रोका गया तो 17 अगस्त को महापंचायत बुलाई जाएगी।
वेद नागर ने जिलाधिकारी मेधा रूपम को ज्ञापन देकर यह मुद्दा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथतक पहुंचाया। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण अधिकारियों द्वारा गौचर और पशुचर भूमि का निजी लोगों के नाम पट्टा कर, बेच दिया गया है। वेद नागर ने आरोप लगाया कि अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का दुरुपयोग कर झूठे दावे किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गायों के संरक्षण के लिए गौचर भूमि बचाना जरूरी है, और यदि जमीन नहीं बची तो गायें सड़कों पर मरती रहेंगी। वेद नागर ने यह भी दावा किया कि उन्हें गौचर मुद्दा उठाने पर जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।
गांव चौगानपुर के अशुल भाटी ने बताया कि जिला प्रशासन को लिखित में जानकारी देने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अगर गौचर भूमि को गौ संरक्षण के लिए नहीं छोड़ा गया तो गांववासी हर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं और 17 अगस्त को बड़ी हिंदू महापंचायत आयोजित की जाएगी। इस मौके पर स्वामी नागेन्द्र , डा. कपिल भाटी, समीर भाटी, पवन भाटी, निर्दोष भाटी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Greater Noida News: एक्सरसाइज सुरक्षा चक्र’ को लेकर डीएम मेधा रूपम ने की समीक्षा बैठक, आज पांच स्थानों पर होगी राष्ट्रीय स्तरीय मॉकड्रिल

यहां से शेयर करें