Dadri News: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्र प्रेम और शहीदों के सम्मान में सामाजिक संस्था ‘जय हो’ द्वारा 14-15 अगस्त को एक ऐतिहासिक ‘प्रेरणा यात्रा’ निकाली जाएगी, जो पंजाब के हुसैनीवाला स्थित शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के समाधि स्थल से शुरू होकर दादरी नगर के शहीद स्तंभ पर आकर संपन्न होगी।
संस्था अध्यक्ष दिनेश भाटी एडवोकेटऔर संयोजक कपिल शर्मा एडवोकेट ने प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस प्रेरणा यात्रा का उद्देश्य युवाओं और भावी पीढ़ियों को शहीदों के बलिदान से प्रेरित कर राष्ट्र प्रेम की भावना को प्रबल करना है।
संस्था ने बताया कि इस यात्रा में सामाजिक, राजनीतिक, युवा और बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों को आमंत्रित किया गया है। विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भी इस आयोजन में सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक सुधीर वत्स, संयोजक संदीप भाटी, महासचिव परमानंद कौशिक, विशाल नागर एडवोकेट, जिलाध्यक्ष सचिन शर्मा एडवोकेट, राहुल नागर सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यात्रा की प्रमुख विशेषताएं:
-हुसैनीवाला की पवित्र रज (मिट्टी) और सतलुज नदी का जलकलशों में भरकर लाया जाएगा।
-14 अगस्त को हुसैनीवाला से यात्रा की शुरूआत होगी, जो देर रात मेरठ पहुंचकर 1857 की क्रांति के नायकों मंगल पांडे और धन सिंह कोतवाल को नमन करेगी।
-15 अगस्त की सुबह 8 बजे यात्रा ग्रेटर नोएडा के लाल कुआ से दादरी तक पदयात्रा के रूप में निकलेगी।
-यात्रा के दौरान देशभक्ति गीतों, शौर्य झांकियों और हजारों देशभक्तों के साथ शहीदों की रज से भरे कलश हाथ में लेकर पदयात्रा की जाएगी।
Dadri News: हुसैनीवाला से दादरी तक निकलेगी ऐतिहासिक ‘प्रेरणा यात्रा’, शहीदों की रज और सतलुज का जल लेकर जय हो संस्था करेगी राष्ट्र को नमन

