Dadri News: युवक की हत्या के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार भी की बरामद

Dadri News: थाना दादरी पुलिस ने ग्राम भोगपुर में युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त सलेरियो कार भी बरामद की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि ग्राम भोगपुर निवासी कुलदीप पुत्र स्व. भगवत ने थाना दादरी में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसके भाई बब्बल की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। तहरीर के आधार पर मामला बीएनएस की धाराओं में दर्ज कर जांच शुरू की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना दादरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार को हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को नंगला से ग्राम नैनसुख की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिषेक पुत्र मनोज  और विजेंद्र उर्फ विज्जे पुत्र लखमी दोनों निवासी ग्राम भोगपुर थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त सेलेरियो कार भी बरामद कर ली है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

RG Luxury Homes : ग्रेटर नोएडा में बना नया हाउसिंग सोसाइटी सुरक्षा और निर्माण गुणवत्ता पर उठा रहा सवाल, दीवारों से गिर रहा प्लास्टर

यहां से शेयर करें