Dadri News: एनटीपीसी को मिले दो राष्ट्रीय सम्मान शिक्षा और कौशल विकास में दिया उत्कृष्ट योगदान

Dadri News: एनटीपीसी दादरी को 12वें नेशनल सीएसआर समिट में शिक्षा एवं कौशल विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। नई दिल्ली में आयोजित इस समारोह में संस्थान को शिक्षा के लिए रजत और कौशल विकास के लिए कांस्य पुरस्कार प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री  नितिन गडकरी मुख्य अतिथि और राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा  रेखा शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
एनटीपीसी दादरी ने क्षेत्रीय विद्यालयों को मॉडल स्कूलों में परिवर्तित करने, बालिकाओं को शिक्षा और आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने, साइकिल वितरण, आंगनवाड़ियों में शिक्षण सामग्री देने जैसे अनेक सामाजिक कार्य किए हैं। वहीं, कौशल विकास के लिए आईटीआई प्रशिक्षण, तकनीकी कार्यक्रमों और रोजगार मेलों का आयोजन कर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया है।
संस्थान की ओर से यह पुरस्कार सुश्री श्वेता उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) और  सुयश ठाकुर, कार्यपालक (नैगम संचार) ने ग्रहण किया।

New Delhi News: AAIB ने जारी की अपील, विदेशी मीडिया की जल्दबाजी, एयर इंडिया विमान हादसे के लिए पायलट को ठहराया जा रहा जिम्मेदार?

यहां से शेयर करें