Dadri News: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर किसानों की समस्याओं के समाधान और कल्याण को लेकर बुधवार को विकास भवन सभागार में “किसान दिवस” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी विधानाथ शुक्ल ने की।
इस अवसर पर कृषि, सिंचाई, पशुपालन, बीज निगम, विद्युत और राजस्व विभाग के अधिकारी, किसान प्रतिनिधि व कृषक उपस्थित रहे। किसानों ने फसल बीमा, सिंचाई, उर्वरक वितरण, विद्युत आपूर्ति, पशुपालन और कृषि यंत्र अनुदान से जुड़ी समस्याएं रखीं।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए और कहा कि प्रशासन किसानों की समस्याओं के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। कार्यक्रम का समापन उप कृषि निदेशक राजीव कुमार ने किसानों को जागरूक करते हुए नवीन कृषि तकनीकों और योजनाओं का लाभ उठाने की अपील के साथ किया।
Dadri News: जर्जर पशु चिकित्सालय भवन के नवीनीकरण कार्य का विधायक किया शिलान्यास

