Dadri News: राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिढ़हरा के पास स्थित वर्षों से जर्जर हालत में पड़े पशु चिकित्सालय भवन के नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक तेजपाल नागर ने किया। अब यहां आधुनिक सुविधाओं से युक्त नया भवन तैयार किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत करीब 59 लाख रुपये है।
इस पशु चिकित्सालय में पशुओं की जांच के लिए आधुनिक मशीनरी और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। लंबे समय से इस भवन की मरम्मत की मांग की जा रही थी, जिसे विभागीय प्रयासों से स्वीकृति दिलाकर विधायक नागर ने अब निर्माण कार्य शुरू कराया है। स्थानीय लोगों ने इसके लिए विधायक का आभार जताया।
Dadri News: मथुरापुर में नकली पाइप की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 1150 पाइप बरामद, एक गिरफ्तार

