Dadri News। दादरी कोतवाली क्षेत्र स्थित ओयो होटल में युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ खिलाकर जबरन दुष्कर्म किया। पैसे खत्म होने पर आरोपी ने युवती की अंगूठी और चेन भी ले ली। मामले में दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है।
Read also: राशन कार्ड लाभार्थी शीघ्र कराएं ई—केवाईसी:तिवारी
पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद की एक कॉलोनी निवासी युवती को कोतवाली दादरी क्षेत्र के नगर स्थित ओयो होटल में लाया गया। युवती को ओयो होटल में लाकर बुलंदशहर के एक गांव निवासी राजीव ने युवती के साथ होटल में बैठ पहले कोल्डड्रिंक पी गई। कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ डालकर युवती को पिला दिया। नशा होने पर दुष्कर्म किया।
आरोपी ने पैसे खत्म होने का हवाला देकर युवती की अंगूठी और चेन ले गया। तीन दिन बाद अभियुक्त राजीव युवती को गाड़ी में बैठकर ओयो होटल के पीजी हॉस्टल में ले गया। वहां पर आकाश द्वारा भी युवती के साथ बार-बार दुष्कर्म किया। नशीली गोली खिलाने के चलते वह नशे की हालत में रही। जब युवती का नशा हल्का हुआ तो पीड़िता ने अपने को एक होटल में पाया। वहां से दोनों आरोपी फरार मिले। उसके बाद पीड़िता ने आरोपी आकाश और राजीव के खिलाफ जबरन नशा कर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है।