Dadri News: मथुरापुर में नकली पाइप की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 1150 पाइप बरामद, एक गिरफ्तार

Dadri News: कोतवाली क्षेत्र के मथुरापुर गांव में सुप्रीम कंपनी के नाम पर नकली पाइप बेचने के मामले का भंडाफोड़ हुआ है। कंपनी के मैनेजर मनीष जिंदल की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारकर 1150 नकली पाइप बरामद किए हैं और एक दुकानदार को हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी कपिल भाटी मथुरापुर में अपनी दुकान पर सुप्रीम ब्रांड की नकली मोहर लगाकर पाइप बेच रहा था। बरामद पाइपों में 720 एक इंची और 450 तीन-चौथाई इंची पाइप शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आशंका जताई जा रही है कि क्षेत्र में अन्य स्थानों पर भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियां हो सकती हैं।

Bengaluru News: कर्नाटक सरकार ने RCB को ठहराया क़सूरवार, पुलिस को सिर्फ सूचना दी थी, हाई कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट

यहां से शेयर करें