Dadri News: जनपद गौतम बुद्ध नगर में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 14 जुलाई (सोमवार) को एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला राजकीय आईटीआई, निठारी परिसर में प्रात: 10:00 बजे से शुरू होगा। मेले का उद्देश्य जिले के प्रशिक्षित एवं शिक्षित युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशानुसार आयोजित हो रहे इस रोजगार मेले में देश की 10 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी, जो विभिन्न क्षेत्रों में 500 से अधिक पदों के लिए अभ्यर्थियों की भर्ती करेंगी। जिला समन्वयक यज्ञ देव सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई उत्तीर्ण अथवा किसी मान्यता प्राप्त कौशल विकास संस्थान से प्रशिक्षित युवक-युवतियां भाग ले सकते हैं। यह मेला उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जो रोजगार की तलाश में हैं। अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की छायाप्रतियां, पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड साथ लाकर नियत तिथि पर समय से मेले में पहुंचें और इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं।
यह भी पढ़ें: Dadri News: जारचा पुलिस ने गांजा तस्कर को दबोचा, 5 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद
Dadri News: राजकीय आईटीआई में 14 को लगेगा रोजगार मेला, 500 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

