Dadri News: थाना जारचा पुलिस ने नशा कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 5 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुमनेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को जारचा पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गौरव कुमार पुत्र सतीश चंद निवासी ककरौला, थाना द्वारका, नई दिल्ली को गिरफ्तार किया। गौरव कुमार को ग्राम नंगला चमरू चौकी सैंथली, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर के पास हरवीर भाटी के मकान (सिकंदराबाद रोड) से लगभग 50 मीटर पहले दबोचा गया। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। साथ ही उसके आपराधिक इतिहास की जांच भी की जा रही है।
Dadri News: जारचा पुलिस ने गांजा तस्कर को दबोचा, 5 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद

