Dadri News: श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को बाबा मोहन राम मंदिर सूरजपुर में आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य आगामी विजय दशमी महोत्सव एवं रामलीला मंचन की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श करना था। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सत्यवीर भाटी ने की, जबकि संचालन महामंत्री सत्यपाल शर्मा द्वारा किया गया।
बैठक में अध्यक्ष सत्यवीर भाटी ने जानकारी दी कि रामलीला मंचन के लिए मेरठ से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई, जिसमें राजा जनक द्वारा सीता स्वयंवर, राजा दशरथ, रानी कैकई, लक्ष्मण-परशुराम संवाद, हनुमान, और रावण जैसे पात्रों की झलक दिखाई गई। विजय दशमी महोत्सव की तैयारियों के तहत रामलीला मंचन की धनराशि, मंच, प्रकाश, ध्वनि व्यवस्था और आयोजन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस बैठक में प्रमुख रूप से समिति के संरक्षक भूदेव शर्मा, मूलचंद शर्मा, प्रबंधक लक्ष्मण सिंघल, महामंत्री सत्यपाल शर्मा, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, कोषाध्यक्ष विशाल गोयल, राजेश ठेकेदार, सुनील सोनक, सुभाष शर्मा, विनोद पंडित, धर्मवीर भाटी, विशाल कुमार, अरुण शर्मा, एडवोकेट अनिल देवा, पंडित योगेश अग्रवाल सहित दर्जनों कलाकारों और सैकड़ों रामलीला कमेटी सदस्यों की उपस्थिति रही।
Dadri News: विजय दशमी महोत्सव को लेकर तैयारियां तेज

