Dadri News: रूपये के लेनदेन को लेकर युवक ने खुद को मारी गोली

Dadri News । थाना दादरी क्षेत्र के कस्बा दादरी काठ मंडी में बुधवार को उसे समय हड़कंप मच गया ,जब पैसे के लेनदेन के चलते एक दोस्त ने खुद को गोली मारकर घायल कर लिया। हालांकि घायल के हाथ में गोली लगी है और उसकी हालत खतरे से बाहर है।

Read also:डीएम ने किया गौशाला का निरीक्षण, कर्मचारियों को दिए दिशा निर्देश

थाना दादरी के थाना प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना दादरी को सुबह सूचना मिली कि ऋषभ गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता निवासी काट मंडी ददरी के दोस्त तनुज नागर पुत्र राकेश नागर ग्राम अच्छेजा थाना बादलपुर अपने उधर के पैसे लेने के लिए ऋषभ गुप्ता के घर पर आया था, जहां पैसे की लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों में कहां सुनी हुई।
इसके बाद ऋषभ गुप्ता के परिजनों पर दबाव बनाने के लिए तनुज नागर ने अपने हाथ में गोली मार ली, उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, खतरे से बाहर है। पुलिस ने मौके से पिस्टल, मैगजीन ,खोखा बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यहां से शेयर करें