उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के आज दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान जारी है। इस चरण के लिए 370 निकायों के लिए 6929 विभिन्न पदों पर 39146 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सभी का भाग्य आज ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद हो जाएंगा। वहीं सपा ने दादरी में पुलिस पर सपा समर्थित बूथों पर मतदाताओं को आईडी प्रूफ के नाम पर बहुत परेशान करने का आरोप लगाया है। मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज में मुख्य गेट पर ही मतदाताओं की पर्ची और आईडी की जांच की जा रही है। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई। वह मतदान केंद्रों पर अपने समर्थकों के साथ घूमते हुए दिखाई दिए।
गौतमबुद्ध नगर में सुबह 11ः30 बजे 20 प्रतिशत हुआ
जेवर 29.27 प्रतिशत
जहांगीरपुर 29.2 प्रतिशत
बिलासपुर 31.5 प्रतिशत
दनकौर 27 प्रतिशत
दादरी नगर पालिका 23.48 प्रतिशत
सपा प्रत्याशी अर्चना पांड़ा फूट फूटकर रोईं
बुलंदशहर में सपा से नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी अर्चना पांड़ा फूट फूटकर रोती दिखाई दीं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। नगर के यमुनापुरम स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल पर बनाए गए मतदान केंद का यह मामला बताया जा रहा है। प्रत्याशी के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
11 बजे तक 27.42 प्रतिशत मतदान
बुलंदशहर नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। सुबह नौ बजे तक नौ नगर पालिका और आठ नगर पंचायतों के लिए 27.42 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ है। जिनमें बुलदंशहर में 27.01, खुर्जा में 24.89, जहांगीराबाद में 28.73, शिकारपुर में 30.75, स्याना में 27.44, गुलावठी में 21.77, अनूपशहर में 25.40, डिबाई में 26.64, सिकंदराबाद में 21.72, खानपुर में 33.44 पहासू 28.07, औरंगाबाद में 31.40, नरौरा में 20.07, छतारी में 30.00, बीबीनगर में 29.55, बुगरासी में 30.15 और ककोड़ में 33.20 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
यह भी पढ़े : सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली एलजी को झटका, कहा-सरकार करेगी अफसरों की पोस्टिंग
हापुड़ में शांतिपूर्ण मतदान
हापुड़ में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पूख्ता इंतजाम किये है। कहीं से कोई भी गड़बड़ी की सूचना नही है। 11ः30 तक
हापुड़ नगर पालिका 22.0 प्रतिशत
पिलखुवा नगर पालिका 26.78 प्रतिशत
गढ़मुक्तेश्वर नगरपालिका 27.63 प्रतिशत
बाबूगढ़ नगर पंचायत 35.78 प्रतिशत
उधर हाथरस में 11 बजे तक कुल 21.21 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा मतदान हसायन नगर पंचायत में 35.62 हुआ और सबसे कम मतदान सहपऊ नगर पंचायत में 18.18 रहा। अब लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ रहा है। पीलीभीत की नगर पंचायत कलीनगर की वार्ड नंबर चार निवासी सरिता की बुधवार रात मझोला के पोनीगंज से शादी हुई। बृहस्पतिवार को विदाई होनी थी। सरिता ने मतदान की अहमियत को गंभीरता से लिया। ससुराल विदा होने से पूर्व बृहस्पतिवार सुबह सरिता ने कलीनगर के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक में मतदान किया। मतदान कर सरिता काफी उत्साहित दिखीं। इसके बाद परिजनों ने खुशी-खुशी सरिता को विदाई दी। विदाई से पहले पंचायत के चुनाव में मतदान में भागीदारी चर्चा का विषय बनी रही।