Dadri: थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत दादरी बाईपास पर बिसाहडा अंडरपास के पास सर्विस रोड पर एक अज्ञात महिला का शव खून से लथपथ मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस महिला की उम्र करीब 22 वर्ष बताई गई है। बता दें कि शव मिलने की सूचना पर थाना दादरी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहॅुचकर घटनास्थल को सुरक्षित करते हुये फील्ड यूनिट एवं डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात वाहन द्वारा महिला का एक्सीडेंट होना प्रतीत हो रहा है। शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े : ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट दंगल: देशभर से जुटेंगे खिलाड़ी, विजेता को मिलेगा एक लाख रुपये