खाना बनाते समय फटा सिलेंडर,छत के उड गए परखच्चे…

हापुड़ के कोतवाली नगर में अंतर्गत मोहल्ला न्यू राजीव विहार में शुक्रवार की सुबह खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई। फिर देखते ही सिलेंडर में धमाका हो गया। जिससे महिला झुलस गई और मकान की छत उड़ गई। पड़ोसियों ने महिला को घर में से बाहर निकाला और निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। दमकल विभाग की टीम ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया।

34 वर्षीय वंदना शुक्रवार की सुबह घर पर अकेली थी। पति सुशांत एनडीआरएफ गाजियाबाद में तैनात है। अचानक किसी वजह से सिलेंडर ने आग पकड़ ली और महिला हड़बड़ी में आग पर काबू नहीं पा सकी। इसी बीच सिलेंडर में धमाका हो गया और धमाके में महिला बेहोश हो गई।

पड़ोसियों ने धमाके की आवाज सुनी और वह घटना स्थल की तरफ दौडे। आग निकली देख घर के अंदर घुसे और महिला को जान पर खेल कर भाहर निकाला। महिला कि गंभीर हालत देख उसे हापुड़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया।

और पढें:https://jaihindjanab.com/5-people-including-three-children-died-due-to-roof-collapse-in-lucknow/

यहां से शेयर करें