Cyber Shield Program In Noida: पुलिस उपायुक्त साइबर प्रीति यादव ने रविवार को साइबर शील्ड कार्यक्रम में साइबर फ्रॉड व साइबर अपराधों से बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने समझाया गया कि किस प्रकार जागरूक होने व सावधानियां बरतने से साइबर फ्रॉड से बचा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि केवाईसी अपडेट फ्रॉड- यदि आपके पास कोई व्यक्ति अपने को किसी बैंक से या टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बनकर फोन करता है, और आपका केवाईसी अपडेट करने के लिए कहता है, तो उसके बताए अनुसार कोई भी प्रक्रिया फॉलो ना करें यह साइबर अपराधी है।
आप इस संबंध में बैंक या संबंधित मोबाइल कंपनियों के स्टोर पर जाकर संपर्क करें वहां से ही केवाईसी अपडेट करने का प्रयास करें। साथ ही यदि आपके पास ईमेल से या सोशल मीडिया के किसी प्लेटफार्म से कोई किसी अनजान व्यक्ति कोई लिंक भेजा जाता है या किसी वस्तु को परचेस करने के लिए या किसी संस्था में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कोई लिंक या ओटीपी आता है, तो ऐसे अनजान लिंक को क्लिक न करें एवं ओटीपी शेयर ना करें। साथ ही किसी अनजान व्यक्ति के वीडियो कॉल को रिसीव ना करें साथ ही किसी अनजान व्यक्ति से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोस्ती ना करें ना ही उनके फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार करें और ना ही अपने व्यक्तिगत फोटो, वीडियो असुरक्षित प्लेटफार्म पर शेयर करें अन्यथा आपकी निजी जानकारी को इस्तेमाल करके अनावश्यक धन की मांग की जा सकती है, जिससे आप सेक्सटारसन के शिकार हो सकते हैं।