Cyber Fraud: फोन हैक कर अकाउंट से निकाले 10 लाख रुपये
गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित शक्ति खंड में रहने वाले एक व्यक्ति को साइबर अपराधियों ने फोन पर बातचीत करने के दौरान अपनी बातों के झांसे में लगा लिया और फिर फोन हैक करके 10 लाख रुपए अकाउंट से निकाल लिए। कुछ ही देर में मोबाइल फोन पर मैसेज आने के बाद पीड़ित को ठगी का पता चला और उसने इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
यह भी पढ़े : Modinagar News: ठेकेदार की लापरवाही झेल रहे आम नागरिक,लगा रहे घटिया सामग्री
इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शक्ति खंड 2 में उमाकांत राय परिवार के साथ रहते हैं। उमाकांत राय ने पुलिस को बताया कि उसके पास अज्ञात नंबर से फोन आया था। फोन सुनने के दौरान साइबर अपराधियों ने उसे अपनी बातों में उलझा लिया और फिर उसके मोबाइल फोन को हैक करते हुए सारा डाटा लेकर बैंक अकाउंट से 10 लाख रुपये की ट्रांजैक्शन कर ली। फोन काटने के बाद पीड़ित के मोबाइल फोन पर अकाउंट से पैसे डेबिट होने का मैसेज आया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित को पता चला कि साइबर अपराधियों ने उसके साथ फ्रॉड कर दिया। मामले की जानकारी पीड़ित ने तत्काल पुलिस के साथ साइबर सेल को दी और बाद में इंदिरापुरम थाने जाकर साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) की रिपोर्ट दर्ज कराई। थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में पीड़ित ने उपरोक्त दोनों फोन नंबर का जिक्र किया है जिन नंबरों से उसके साथ फ्रॉड हुआ है। इंदिरापुरम पुलिस ने बताया कि साइबर सेल की मदद से आरोपियों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही उन्हें ट्रेंस कर केस को वर्कआउट किया जाएगा।