Cyber fraud। थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने अपने मालिक के साथ विश्वास घात करके उनके खाते से करीब दो लाख से भी ज्यादा निकाल कर अपने दोस्त के खाते में भेज दिए। पुलिस ने उक्त घटना का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गरीब व जरूरतमंदो को कोमल फाउंडेशन ने बांटे कम्बल
थाना बादलपुर प्रभारी अमरेश सिंह ने बताया की ब्रजमोहन शर्मा निवासी छपरौला ने पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि वह खाटू श्याम कम्युनिकेशन की दुकान करता है। उसकी दुकान पर दीपक नाम का लड़का भी काम करता है। मेरे खाते से करीब दो लाख 12 हजार रुपए गलत तरीके से निकल लिए जब मैं इसकी जानकारी लेने के लिए बैंक पहुंचा तो मुझे बैंक वालों ने बताया की आपके खाते पर जो मोबाइल नंबर लगा हुआ है। उसी के यूपीआई माध्यम से पैसे दूसरे के खाते में भेजे गए हैं। बैंक से वापस आने पर इसकी जानकारी दुकान पर काम करने वाले दीपक से ली तो उसने मुझे बताया की मैं आपके मोबाइल के माध्यम से खाते से करीब दो लाख 12 हजार रुपए अपने दोस्त नीरज के खाते में भेज दिए। दुकान मालिक ने पुलिस को बताया की दुकान पर काम करने वाला युवक दीपक मेरे भाई को धक्का देकर मौके से भाग गया। मेरे भाई को पैर में भी फ्रैक्चर आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके मामले की जांच शुरू कर दी है।