साइबर सेल ने ठगी की 99,570 रुपए कराई वापस

ghaziabad news थाना इन्दिरापुरम  पुलिस की साइबर सेल ने एक और साइबर फ्रॉड मामले में ठगी की 99,570 रुपए पीड़ित राजीव कुमार गुप्ता के खाते में वापस कराई है। डीसीपी ट्रांस हिंडन,निमिष पाटिल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साइबर सेल ने आॅनलाइन क्रेडिट कार्ड भुगतान के माध्यम से हुई ठगी की राशि को वापस दिलाने के लिए मर्चेन्ट से पत्राचार किया और 7 जुलाई 2025 को आरोपी से संपर्क कर धनराशि पीड़ित के खाते में ट्रांसफर कराई।
इंदिरापुरम एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि यह घटना 1 अप्रैल 2025 को घटित हुई, राजीव कुमार गुप्ता निवासी आदित्य ग्रीन सिटी, सेक्टर-6, वसुंधरा ने े बताया कि आॅनलाइन क्रेडिट कार्ड पेमेंट के जरिए उनकी रकम की धोखाधड़ी हुई थी, साइबर सेल टीम ने तत्परता से मामले की जांच शुरू की और ठगी गई धनराशि 99,570 रुपये को मर्चेन्ट से पत्राचार कर होल्ड कराया। एसीपी ने बताया कि साइबर सेल के  अथक प्रयासों के बाद उक्त रकम 7 जुलाई 2025 को शिकायतकर्ता के खाते में वापस कर दी गई।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें