Dadri News: भाई दूज के अवसर पर गुरुवार को दादरी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। स्टेशन पर सुबह से ही लोगों का आना-जाना बढ़ गया, जिससे स्टेशन परिसर और आसपास के क्षेत्रों में भारी जाम की स्थिति बन गई।
त्योहार के चलते लोग अपने गंतव्य स्थानों की ओर जाने के लिए ट्रेन के आने से पहले ही स्टेशन पर पहुंचने लगे। प्लेटफार्मों पर यात्रियों की इतनी भीड़ रही कि कई ट्रेनों में चढ़ने और उतरने में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
गौरतलब है कि भाई दूज का पर्व हिंदू समाज में भाई-बहन के स्नेह और अटूट बंधन का प्रतीक माना जाता है। इस दिन बहन अपने भाई के माथे पर टीका कर उसकी दीघार्यु की कामना करती है। सदियों से मनाया जा रहा यह पर्व भाई-बहन के प्रेम और विश्वास का संदेश देता है।

