Traffic Jaam In Prayagraj: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के समाप्त होने की तिथि नजदीक आ चुकी है। 26 फरवरी यानी महाशिवरात्रि के दिन प्रयागराज महाकुंभ में आखिरी स्नान है। वहीं महाकुंभ में श्रद्धालुओं के बीच डुबकी लगाने की होड़ मच गई है। हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। आज 23 फरवरी है और मेला खत्म होने से पहले का आखिरी वीकेंड है। ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में डुबकी लगाने पहुंचे हैं।
प्रयागराज में लगा 30 किलोमीटर लंबा जाम
लोगों को भीषण जाम का सामना भी करना पड़ रहा है। रविवार सुबह प्रयागराज महाकुंभ में 30 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। कई हजार वाहन सड़कों पर रेंग रहे हैं। जाम के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन किसी की श्रद्धा में कोई कमी नहीं आ रही है।
यह भी पढ़े : फर्जी जीएसटी फर्म्स रजिस्टर कराकर सरकार को चूना लगाने वाले ऐसे आए पुलिस गिरफ्त में