जनता के करोड़ो रुपये बर्बादः नोएडा प्राधिकरण ने पेड़ पौधों की जड़ों पर रखी इंटरलॉकिंग टाइल इसलिए हटवाई
Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण की ओर से ज्यादातर सेक्टरों में मिट्टी पर बिछाई गई, इंटरलॉकिंग टाइल कुछ स्थानों पर हटा दी गई है। उसके अलावा पूरे नोएडा में पेड़ पौधों की जड़ों के ऊपर लगी टाइलें भी हटवा दी गई है। यदि आप कहीं इंटरलॉकिंग टाइल हटी हुईं देखें और देखें कि मिट्टी खुदी हुई है तो आप समझ जाइए कि नोएडा प्राधिकरण ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल एनजीटी के आदेश का पालन करने के लिए ऐसा कराया है।
क्या अफसरों का नही था पता
ज्यादातर सेक्टरों में देखा जा सकता है कि पेड़ों की जड़ों के ऊपर जहाँ भी इंटरलॉकिंग टाइलें बिछाई हुई थी। उनको हटा दिया गया है लेकिन सवाल ये है कि क्या प्राधिकरण अधिकारियों को समझ नहीं थी कि टाइलें पेड़ पौधों की जड़ों के ऊपर लगने के बाद क्या हो सकता है दरस पेड़ पौधों की जड़ों पर इंटरलॉकिंग टाइल लगने के बाद उसमें पानी और खाद्य जाना बेहद मुश्किल है जिसके चलते पेड़ पौधे जीवित नहीं रह सकते। इसीलिए एनजीटी ने इन्हें हटाने के आदेश दिए। प्राधिकरण की ओर से करोड़ों रुपये इस काम पर खर्च किए गए। जो कि अब बर्बाद दिख रहे हैं प्राधिकरण अफसरों का कहना है कि आदेश मिलते ही इस काम को शुरू कर दिया गया। कहीं कहीं आरडब्ल्यूए का विरोध भी सहना पड़ा है। पूरे नोएडा में अब काम लगभग खत्म हो चुका है।
यह भी पढ़े : यूपी पुलिस को मिला इंटरनेशनल ट्रेड शो में बेस्ट डिस्प्ले स्टैंड पुरस्कार