Noida Authority: सेक्टर 8, 9 और 10 की झुग्गियों को हटाने के लिए प्राधिकरण लंबे समय से प्रयासरत है। झुग्गियों वालों को फ्लैट देकर झुग्गियों को खाली कराकर तोड़ने का नियम बनाया गया। लेकिन नियमों की अनदेखी की जा रही है। या यूं कहे कि अपनी जेब गरम करने के लिए सांठगाठ हो रही है। प्राधिकरण ने यहां जमीन खाली कराने के लिए प्राधिकरण ने कई सौ करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं, लेकिन प्राधिकरण का यह सब धन बेकार हो गया है।
यह भी पढ़े : Meerut: मेयर के शपथ ग्रहण में हंगामा, मारपीट
दरअसल प्राधिकरण के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से झुग्गीवासी फ्लैट भी ले रहे हैं और मौके से झुग्गी भी खाली नहीं कर रहे हैं। इस खेल से प्राधिकरण में बैठे बड़े अफसर अनजान है। अफसरों को कर्मचारी आकर तरह-तरह की बातें बताकर गुमराह कर देते हैं। नाम ना छापने की शर्त पर झुग्गियों में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि प्राधिकरण के कुछ कर्मचारी मिलीभगत करके पहले झुग्गी को दिखावटी रूप से सील कर देते है। जब झुग्गी वाला फ्लैट पर कब्जा ले लेता है तब उसकी झुग्ग किसी खुल जाती है।
यह भी पढ़े : गोरखपुर के माफियाओं में सीएम योगी का डर, माफिया सुधीर सिंह का महाराजगंज कोर्ट में सरेंडर
झुग्गियां तोड़ने की बजाए इस झुग्गी में रहने वाले को बार-बार मोहलत दे दी जाती है। जिसके चलते झुग्गियों की स्थिति जस की तस बनी हुई है। जब प्राधिकरण के अफसर इस संबंध में कर्मचारियों से जवाब तलब करते हैं तो वह अनजान बन जाते हैं जबकि यह पूरा खेल उनके ही संरक्षण में खेला जा रहा है। आखिर जो कर्मचारी इस काम में लगाए गए हैं उनसे जवाबदेही क्यो नही हो रही है।