Crime News:बंद मकान एवं फैक्ट्री में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार

Greater Noida Crime News:। थाना ईकोटेक 3 पुलिस ने तीन ऐसे सातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो बंद पड़े मकान और कंपनियों को चिन्हित कर रात्रि में उनमें चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने उनके पास से सोने ,चांदी के आभूषण, बैटरी ,इन्वर्टर एवं घरेलू सामान तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।

यह भी पढ़े : Noida Crime News: पेड़ से लटका मिला युवक का शव

थाना ईकोटेक 3 के थाना प्रभारी सुनील दत्त (SHO Ecotech 3 police station Sunil Dutt) ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पक्की पार्किंग ग्राम हबीबपुर से चोरी किए गए सोने, चांदी के आभूषण, इनवर्टर ,बैटरी 11800 रुपए एवं घटनाओं में प्रयोग की जा रही बाइक बरामद की। थाना प्रभारी ने पकड़े गए शातिर चोरों के नाम विवेक चौहान पुत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम बड़ा लोकपुर जनपद इटावा, शहजाद खान उर्फ डमरू पुत्र साजिद खान निवासी भंगेल नोएडा, विजय राजपूत पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम औरंगाबाद जनपद बुलंदशहर बताए हैं, थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए चोर  रात्रि के समय अलग-अलग समय बंद मकान और कंपनियों में सोने व चांदी के आभूषण, बैटरी, इन्वर्टर आदि सामान चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने उनके पास से काफी मात्रा में घरेलू सामान, सोने, चांदी के आभूषण नगदी बरामद की है।

यहां से शेयर करें