नोएडा (Crime News)। पत्नी से अभद्रता करने पर युवक ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी और उसका शव सेक्टर-14ए के पास फेंककर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कर 30 मिनट में हत्यारोपी भाई को घटनास्थल के पास से ही पकड़ लिया। पुलिस हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। प्रथम दृष्टया जांच में पत्नी से अभद्रता करने पर हत्या करने की बात सामने आई है।
जानकारी के अनुसार मूलरूप से नेपाल के काठमांडू निवासी 45 वर्षीय धर्मा धामी सेक्टर-27 में राजेंद्र गोयल के घर पर रहकर मजदूरी करता था। यहीं पर उसका चचेरा भाई किशन धामी अपनी पत्नी के साथ रहता था। किशन कुक था, जबकि धर्मा मजदूरी करता था।
Health News:शरीर में कहीं भी संक्रमण बन सकता है मेनिनजाइटिस
आरोप है कि धर्मा अकेला पाने पर किशन की पत्नी के साथ अभद्रता करता था, कई बार उससे बदसलूकी भी कर चुका था। उसे काफी समझाया गया, लेकिन वह नहीं माना। रविवार की रात किशन ने योजना बनाकर धर्मा को शराब पीने के लिए सेक्टर-14ए के पास बुलाया। दोनों ने वहां पर शराब पी, जिसके बाद किशन ने पत्नी के साथ अभद्रता का मामला छेड़ा। दोनों के बीच इस बात को लेकर काफी विवाद हुआ, जिसके बाद किशन ने आक्रोश में आकर धर्मा के सिर पर डंडे से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी किशन मौके से फरार हो गया। सुबह के समय किसी ने पुलिस को शव पड़े होने की सूचना दी। दोपहर तक मृतक की शिनाख्त कर घटनास्थल के पास से हत्यारोपी को भी पकड़ लिया गया। फिलहाल पुलिस हत्यारोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फेस वन थाना प्रभारी धुव्र भूषण दुबे का कहना है कि हत्यारोपी से पूछताछ की जा रही है। उसने मामले में कई खुलासे किए हैं।
एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि हत्यारोपी को मृतक की पहचान के मात्र 30 मिनट में पकड़ कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया गया। खुलासा करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त ने इनाम देने की घोषणा की है।