Crime News:पत्नी को मरा समझकर फरार हुआ पति गिरफ्तार, ऐसे बनाई पत्नी-बच्ची की हत्या की योजना

Crime News:थाना दादरी पुलिस ने 3 साल के मासूम बच्चे की हत्या व महिला की हत्या का प्रयास करने वाले 2 युवकों को आरवी नार्थ लैण्ड अन्डर पास के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इनकी तलाश में थी। घटना कुछ इस प्रकार हुई कि दिनांक 06.09.2023 को वादिया की तहरीर के आधार पर थाना दादरी पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जबकि दिनांक 13.09.2023 को मुकदमा वादिया के बयान व चिकित्सीय रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 307/364 की वृद्धि की गयी। थाना दादरी पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग व मैनुअल इटेलिजेन्स के माध्यम से गोपनीय सूचना के आधार पर दिनांक 14.09.2023 को 2 अभियुक्त 01. आशीष तिवारी पुत्र जगदीश तिवारी 2. सौहेल अंसारी पुत्र लियाकत अंसारी को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़े : Dream Vally Project Noida Extention: गौतमबुद्धनगर के सीएफओ करेंगे सर्वे, बताएंगे क्या क्या थी खामियां

पूछताछ करने पर अभियुक्त आशीष तिवारी ने बताया कि साहब मैने सरिता से लगभग 5 वर्ष पहले लव मैरिज के रूप में शादी की थी, मै इसको लेकर लगभग 4 वर्ष पूर्व कस्बा दादरी रेलवे रोड 24 फुटा दादरी पर ले आया था । मैं आईसीडी कम्पनी सुरजपुर में काम करने लगा । वहां मेरी दोस्ती सोहेल अंसारी उपरोक्त से हो गयी। तब 01 साल बाद मेरी पत्नी से एक पुत्र पैदा हुआ । मेरी पत्नी मुझ पर बेवजह शक करने लगी मैं इसकी ऊल जलूल हरकतों से तंग आ गया था, तब मैने इससे व अपने बच्चे से पीछा छुडाना ही आखिरी बात सोच कर उपने दोस्त सौहेल अंसारी को अपने साथ मिलाकर दिनांक 3.09.2023 को योजना के तहत शाम करीब 07.30 बजे कोट नहर पुल पर यह कहकर भेज दिया कि मैं अपनी पत्नी व बच्चे को लेकर आ रहा हूँ, इन दोनों को मारकर नहर में फेंकना है। सौहेल अंसारी के नहर पर पहुँच जाने के बाद मै अपनी पत्नी व बच्चें को किराये का मकान दिखाने के बहाने से आटों में बैठाकर कोट नहर पुल पर ले गया । सडक से नीचे उतरकर करीब 200 मीटर पूरब दिशा की तरफ नहर की पटरी पर चलने के बाद हम दोनो ने मेरी पत्नी को काबू कर लिया तो और उसके गले में अपनी बेल्ट का फंदा बनाकर उसका गला दबा दिया जिससे वो बेहोश हो गयी । हमने उसे मरा समझकर कोट नहर मे फेक दिया था तथा उससे कुछ दूर चलकर हमने मेरे पुत्र सत्या उम्र 03 वर्ष को गला दबाकर मारने के बाद उसे कोट नहर में फेंक दिया । इसके बाद मै अपना मोबाइल स्विच आफ कर भाग गया था । मेरा दोस्त सौहेल अंसारी भी मौके से भाग गया था । हमे नही पता था कि मेरी पत्नी बच गयी है । युवकों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त बेल्ट को कोट नहर के पास से बरामद किया गया । थाना दादरी पुलिस द्वारा एनडीआरएफ टीम के साथ मिलकर कोट नहर से बच्चे के शव की बरामदगी का लगातार प्रयास किया जा रहा है।

आतंकियों से मुठभेड़ जारीः एक ओर जवान शहिद, आतंकियों को घेरने को कोशिश

यहां से शेयर करें