Ghaziabad News : पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर से लग्जरी गाड़ियां चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से आठ गाड़ियां बरामद किया है। यह गैंग कीमती गाड़ियों का लॉक खोलने के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग करता था। एडिशनल पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी. ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को इंदिरापुरम क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सुनील उर्फ काला निवासी दिल्ली और आस मोहम्मद निवासी बागपत के रूप में हुई है।
Crime News :
पूछताछ में सुनील काला ने बताया कि हमारे गैंग में कई लोग शामिल हैं। गाड़ी की डिमांड शहजाद व आस मोहम्मद करते हैं। जिस गाड़ी की डिमांड होती है, पहले उसकी तलाश की जाती है। गाड़ी और जगह देखने के बाद हमारा गैंग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (टैब) के जरिये नकली चाभी बना लेता है। गाड़ी चुराने के बाद हम उसकी नंबर प्लेट बदलते हैं।
Ghaziabad News :
जीपीएस काम न करे, इसलिए उसमें जैमर लगा देते हैं और गाड़ी कुछ दूर ले जाने के बाद जैमर को निकालकर फेंक देते हैं।गाड़ी चुराते वक्त गैंग के सभी मेंबर नॉरमल कॉल नहीं करते। कॉलिंग में सिर्फ वॉट्सएप या अन्य इंटरनेट कॉलिंग प्रयुक्त करते हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने आसपास के राज्यों में भी कई चोरियों को अंजाम दिया है। गैंग के बाकी मेंबरों को भी पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपियों से स्कॉर्पियो, आईटेन, स्विफ्ट, क्रेटा सहित कुल 8 गाड़ियां बरामद हुई हैं।
Read also:- Modinagar News : गन्ना भुगतान को लेकर भाकियू कार्यकताओं का प्रदर्शन, तहसीलदार को 4 घंटे बैठाया
Crime News :