Crime: लुटेरे के चकमा देने पर एसएचओ समेत पांच सस्पेंड
Crime: पुलिस हमेशा बदमाशो को सलाखों के पीछे भेजने के लिए एड़ीचैटी का जोर लगा देती है लेकिन पुलिस पर भी बदमाश भारी पड़ जाते है। दरअसल थाना ईकोटेक 3 में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस कस्टडी से एनपीडब्ल्यू का वारंटी बदमाश फरार हो गया। मामले में उक्त बदमाश को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। वहीं लापरवाही बरतने के मामले में थाना प्रभारी एवं दो सब इंस्पेक्टर तथा महिला कांस्टेबल सहित 3 कांस्टेबलों को कमिश्नरी लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर डीसीपी सेंट्रल द्वारा निलंबित किया गया है। साथ ही जांच एसीपी को सौंपी गई है।
यह भी पढे Noida: बड़े उद्यमियों को लाने की तैयारी, छोटों को भगाने का इरादा
Crime:डीसीपी सेंट्रल नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि थाना ईकोटेक 3 पुलिस ने कोर्ट द्वारा एनपीडब्ल्यू के वारंट में फरार चल रहे राजीव उर्फ राका पुत्र रवि करण निवासी ग्राम खेड़ी थाना सूरजपुर को पकड़ कर थाना ले कर आई थी। वह थाने से फरार हो गया। इसकी सूचना जब थाना प्रभारी पवन कुमार को हुई तो उन्होंने आला अधिकारियों को जानकारी दी।
मौके पर पहुंचे डीसीपी एवं एडिशनल डीसीपी और एसीपी ने मामले की जानकारी हुई तो, उक्त मामले में जानकारी हासिल कर थाना प्रभारी पवन कुमार, सब इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार एवं सब इंस्पेक्टर मनोज राठी तथा कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार, कांस्टेबल गौरव एवं महिला कांस्टेबल रितिका के खिलाफ 8/23 का मुकदमा दर्ज कर सभी को निलंबित कर दिया गया तथा फरार बदमाश की तलाश में 3 टीमों का गठन किया गया है। पुलिस अब तक कई जगह छापेमारी कर चुकी है।