new delhi news अंतरराज्यीय सेल,क्राइम ब्रांच , चाणक्यपुरी, नई दिल्ली ने फर्जी पासपोर्ट गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। डीसीपी संजय कुमार सैन ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना नीरज बवाना गिरोह के गैंगस्टर मोनू उर्फ आर्यन पुत्र कमल सिंह निवासी गांव जाजवान, थाना सदर जींद, जिला जींद, हरियाणा और पंजाब का एक हिस्ट्रीशीटर हरपाल सिंह पुत्र सरदार संतोक सिंह निवासी गुरु अमरदास एवेन्यू, अमृतसर, पंजाबको गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर पूर्व में भी आधा दर्जन से अधिक मामले पाए गए। यह गिरोह फर्जी नामों से गैंगस्टरों और अपराधियों के फर्जी पासपोर्ट बनाकर उन्हें विदेश भेजने में शामिल था। अब तक, सिंडिकेट के सरगना निशांत कुमार सक्सेना पुत्र सर्वेश कुमार सक्सेना निवासी रसूलपुर कायस्थ, लखनऊ शहर, यूपी, उसके चार साथियों सुफियान पुत्र रिजवान निवासी रामगंज, हुसैनाबाद, लखनऊ, यूपी, अतुल कुमार पुत्र मुनेश्वर दयाल निवासी एकता नगर, कैंपवेल रोड, पोस्ट आॅफिस चौक, बालागंज, लखनऊ, यूपी, सुखदीप सिंह पुत्र निशान सिंह निवासी ग्राम मेमनाबाद, थाना: तहसील सफीदों, जिला जींद, हरियाणा, उसामा जफर पुत्र जफर महमूद निवासी किशोरगंज, कैंपवेल रोड, लखनऊ, यूपी को गिरफ्तार किया जा चुका है । वर्तमान मामले में अब तक कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है । पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 6 फर्जी पासपोर्ट, बैंकों और अन्य संस्थानों की 12 मोहरें ,12 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 2 सीपीयू, 1 पीवीसी कलर कार्ड प्रिंटर, आधार, वोटर आईडी, पैन के लगभग 1000 खाली और भरे हुए पीवीसी कार्ड बरामद बरामद किए गए है।
new delhi news