Cricket Under Asia Cup : भारत ने अफगानिस्तान को 173 रनों पर ढ़ेर

Cricket Under Asia Cup :  दुबई। भारत ने राज लिम्बानी और अर्शिन कुलकर्णी के तीन-तीन विकेटों की घातक गेंदबाजों की बदौलत अफगानिस्तान को अंडर 19 एशियाकप में ग्रुप ए के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 173 रनों पर ढ़ेर दिया।

Cricket Under Asia Cup :

Delhi News: किआ ने भारत में पेश की 1000+चार्जिंग स्टेशनों की विशेषता वाली नई के-चार्ज

भारत ने आज यहां अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगनिस्तान शुरुआत खराब रही और उसने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर वफीउल्लाह तराखिल 15 रन का विकेट खो दिया। तराखिल को लिम्बानी ने बोल्ड आउट किया। जमशेद जदरान और सोहिल खान ने संभल कर खेलते हुए टीम के स्कोर को 75 रन तक पहुंचा। लेकिन 19 ओवर में सोहिल खान 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उसके बाद जदरान 43 रन को 23वें ओवर में अभिषेक ने बोल्ड कर अफगानिस्तान को तीसरा झटका दिया। अकरम मोहम्मदजई 20 रन, नुमान शाह 25 रन, मोहम्मद यूनुस ने 26 रन बनाये। कप्तान नसीर खान मारूफखिल पांच रन ही बना सके और खलील अहमद नौ रन बनाकर नाबाद रहे। रहीमुल्लाह जुर्मती, वहीदुल्लाह जादरान और बशीर अहमद शून्य पर आउट हुये। अफगानिस्तान की पूरी टीम निर्धारित 50 ओवरों में 173 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी।

भारत की ओर से राज लिम्बनी और अर्शिन कुलकर्णी ने तीन-तीन विकेट चटकाये। नमन तिवारी ने दो बल्लेबाजों को आउट किया तथा मुरुगन अभिषेक और मुशीर खान को एक-एक विकेट मिला।

Delhi News: देश में जल्द ही इथेनॉल पम्प की होगी शुरूआत : गडकरी

Cricket Under Asia Cup :

यहां से शेयर करें