Cricket Tournament: वीनस क्रिकेट अकैडमी ने स्पार्क मिंडा को 8 विकेट से हराया

Cricket Tournament:

Cricket Tournament: गाजियाबाद । पहले आरएस मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का 15 वां लीग मैच गुरूवार को ट्राइडेंट स्पोटर्स क्लब पर वीनस क्रिकेट एकेडमी व स्पार्क मिंडा अकैडमी के बीच हुआ। मैच में वीनस क्रिकेट एकेडमी ने 8 विकेट से आसान जीत प्रापत की। मैच में टॉस वीनस क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले गेंदगाजी करने का निर्णय लिया। स्पार्क मिंडा पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 ओवर में 242 रन बनाए। हर्षित सेठी ने 87 गेंद में 132 रन की पारी में 17 चौके व छह छक्के लगाए।

Cricket Tournament:

कौश चतुर्वेदी ने 36 रन का योगदान दिया। आयुष चौधरी ने 35 रन देकर 4 विकेट व जे पी ने 41 रन देकर 3 विकेट लिये। वीनस क्रिकेट एकेडमी के लिए 243 रन का लक्ष्य बेहद आसान साबित हुआ, जो उसने 31 ओवर में 2 विकेट खोकर ही प्राप्त कर लिया। जॉय निगम ने नाबाद 120 रन की पारी खेली। जॉय ने 90 गेंद की पारी में एक छक्का व 20 चौके लगाए। अविजित त्यागी ने 49 गेंद में 8 चौके व 4 छक्कों की मदद से 74 रन बनाये। कप्तान सिद्धार्थ यादव ने 36 रन का सोगदान दिया। मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार जॉय निगम को दिया गया।

Cricket Tournament:

यहां से शेयर करें