भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बांग्लादेश के खिलाफ हो रही वनडे सीरीज से आउट हो गए है यानि उन्हें सीरिज से बाहर कर दिया गया हैं। वह टेस्ट सीरीज में टीम से जुड़ेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ट्वीट करके जानकारी दी कि मेडिकल टीम की सलाह पर विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम से रिलीज कर दिया गया है।
इसके अलावा बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। बताया गया है कि नेट में बल्लेबाजी करते हुए अक्षर पटेल को पसलियों में चोट लगी थी और वह उससे उबर रहे हैं। टीम इंडिया के स्क्वाड में बतौर विकेटकीपर इशान किशन मौजूद हैं, लेकिन पहले वनडे में केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर समेत 11 में खेलने का मौका मिला। वह मीडिल ऑर्डर में खेलते दिखाई देंगे। वहीं दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को डेब्यू का मौका मिला है। अब देखना है कि वे कितना कमाल दिखा पाते है।