Cricket League 2024-25 : देहरादून बी व सी ने जीता सेमीफाइनल, फाइनल में देंगे टक्कर

Cricket League 2024-25 :

Cricket League 2024-25 : देहरादून। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग 2024-25 में रविवार को पहले सेमीफाइनल मैच में देहरादून बी ने देहरादून ई को आठ रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किए। दूसरे सेमीफाइनल मैच में देहरादून सी ने देहरादून जी को सात रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

Cricket League 2024-25 :

पहला सेमीफाइनल मैच आयुष क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड-1 में देहरादून बी और ई के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर देहरादून बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.5 ओवर में 195 रन पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून ई ने 40 ओवर में 187 रन बनाकर सिमट गई। देहरादून बी ने मैच आठ रन से जीता। मैच की अंपायरिंग राहुल रावत, सुमित कुमार गुप्ता और ऑनलाइन स्कोरिंग शक्ति सिंह ने की।

दूसरा सेमीफाइनल मैच आयुष क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड-2 में देहरादून जी और सी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर देहरादून सी ने पहले खेलते हुए 38.4 ओवर में 147 रन पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून जी टीम ने 39.1 ओवर में 140 रन पर सिमट गई। देहरादून सी ने मैच सात विकेट से जीता। मैच की अंपायरिंग अमित कुमार, आयुष सिंह और ऑनलाइन स्कोरिंग अमरजीत सिंह ने की। सोमवार को फाइनल मैच देहरादून बी व देहरादून सी के बीच खेला जाएगा।

इस दौरान डीसीए देहरादून के सचिव विजय प्रताप मल्ल, धनपाल खरोला, शीतल सिंह, मुकेश रियाल आदि थे।

Cricket League 2024-25 :

यहां से शेयर करें