Cricket Championship Trophy: भवानी टाइगर्स ने यूपी पुलिस को दी शिकस्त

Cricket Championship Trophy: यूपी पुलिस क्रिकेट टीम ने सी के प्ले स्टेशन क्रिकेट ग्राउंड, ग्रेटर नोएडा में खेली गई 100 बॉल्स क्रिकेट चैंपियनशिप ट्रॉफी के फाइनल मैच में भवानी टाइगर्स ने नोएडा यूपी पुलिस को 66 रनों से हरा कर खिताब अपने नाम किया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी पुलिस ने निर्धारित 100 गेंदों पर 7 विकेट खोकर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया। यूपी पुलिस के बल्लेबाज चैतन्य गहलोत ने 50 रन तथा रोहित यादव ने 37 रन बना कर अपनी टीम को मजबूत स्कोर बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। भवानी टाइगर्स के गेंदबाज संजीव अधाना ने 38 रन देकर 3 विकेट तथा आर्यन चैधरी व कुणाल शर्मा ने क्रमशरू 22 व 37 रन देकर 2-2 विकेट लिये।
निर्धारित 100 गेंदों में 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भवानी टाइगर्स की टीम केवल 78 गेंदों का सामना कर पायी और मात्र 116 रन पर पूरी टीम ढेर हो गयी। भवानी टाइगर्स के बल्लेबाज आर्यन चैधरी ने 34 रन तथा संजीव अधाना ने 27 रनों का योगदान देकर अपनी टीम को संभालने का प्रयास किया लेकिन अपनी टीम की जीत नहीं दिला सके। यू पी पुलिस के गेंदबाज विवेक कुमार ने 43 रन देकर 4 विकेट तथा रोहित भड़ाना व कप्तान मंजीत सिंह ने क्रमशरू 7 व 28 रन देकर 2-2 विकेट लिये। यू पी पुलिस टीम के बल्लेबाज चैतन्य गहलोत द्वारा शानदार 50 रन बनाने पर उसे मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। पूर्व रणजी खिलाड़ी एवं निरीक्षक विश्व जीत सिंह की कोचिंग व दिशा निर्देशन में पिछले 5 माह में यू पी पुलिस द्वारा पांचवे टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है तथा एक टूर्नामेंट में उप विजेता रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: न्यूयॉर्क में नई राजनीतिक जंग की शुरुआत

यहां से शेयर करें