जिस तरह से मोटो जीपी रेस के लिए शुरूआत में दीवानगी बताई जा रही थी और लोगों में अलग-अलग क्रेज दिखाया जा रहा था, अब इसकी हकीकत खुलने लगी है। शुक्रवार यानी कल बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में प्रैक्टिस सेशन समाप्त हो गया। जिस तरह से लग रहा था कि यहां पर लाखों की संख्या में लोग आने वाले हैं, ऐसा देखने को नहीं मिल पाया है। पुलिस और प्रशासन तैयारी पूरी की गई लेकिन आयोजक फेल साबित हो गए।
यह भी पढ़े : Noida News: सपाईयों ने समस्याओं को लेकर प्राधिकरण के एसीईओ से की मुलाकात
पुलिस की ओर से जिस स्तर पर तैयारी की गई थी वह भी अब बहुत ज्यादा लगने लगी है। बताया जा रहा है कि पहले ही दिन करीब 6-7 हजार लोग मोटोजीपी रेस देखने पहुंचे। इस दौरान बेहतरीन ट्रैफिक व्यवस्था रही। कही से भी जाम की खबर सामने नहीं आई। मोटोजीपी रेस के ऑर्गेनाइजर जिस तरह यहां भीड़ लगने का दावा कर रहे थे, अब हकीकत सामने आ चुकी है। सीटें दूर-दूर तक खाली नजर आ रही थी। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोटोजीपी रेस का आयोजन कितना सफल हुआ है। इस सब के पीछे माना जा रहा है कि ऑर्गेनाइजर बहुत ज्यादा इसका प्रचार प्रसार नहीं कर पाए। शुरूआत में खबरें आई थी कि बाइक रेस के टिकट हाथों हाथ बिक रहे है। सवाल यही है कि जब टिकट जमकर बिके तो लोग क्यों नही आ रहे। आज सुबह जब रेस शुरू हुई उस वक्त भी बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में सीटें खाली नजर आ रही थी।