Covid Update: देशभर में बढने लगे कोरोना के केस, बचाव के लिए ये उपय जरुरी
1 min read

Covid Update: देशभर में बढने लगे कोरोना के केस, बचाव के लिए ये उपय जरुरी

Covid Update: भारत सहित दुनिया के कई देशों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामलों में अचानक वृद्धि रिपोर्ट की जा रही है। देशभर में बढ रहे केस को देखते हुए स्वास्थय मंत्रालय ने गाइड लाइन जारी की है। सिंगापुर और फिर भारत में भी हालात बिगड़ने की खबर है। शनिवार यानी आज के आंकड़ों की बात करें तो देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों ने करीब आठ महीनों की रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

यह भी पढ़े: Bihar News:फेक वीडियो बनाकर मशहूर हुए यूट्यूब मनीष कश्यप 9 महीने बाद जेल रिहा, निकलते ही नीतीश को यह कहा

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में शुक्रवार को एक दिन में 752 मामले दर्ज किए गए हैं, जो 21 मई के बाद सबसे अधिक है। इसके साथ देश में कोरोना के सक्रिय मामले 3,000 का आंकड़ा पार कर 3,420 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में चार लोगों की मौत (दो केरल से और एक-एक राजस्थान और कर्नाटक) भी हुई है।

यह भी पढ़े: Jio Mobile News: जिओ लाया सबसे सस्ता प्लान, 895 में मिलेगी 336 दिन की वैलिडिटी और डाटा भी

 

कोविड-19 के बढ़ते मामलों में के लिए दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे जेएन1 वैरिएंट को प्रमुख कारण माना जा रहा है। अब तक हुए अध्ययनों में कोरोना के इस वैरिएंट को ओमिक्रॉन के पिछले वैरिएंट्स से मिलता-जुलता ही बताया गया है, पर कुछ बातें हैं जो श्रछ.1 वैरिएंट की प्रकृति को खतरनाक बनाती हैं। आइए जानते हैं।सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) सहित दुनिया के तमाम स्वास्थ्य संगठनों का कहना है कि कोरोनावायरस अपने आपको जीवित रखने के लिए लगातार म्यूटेट हो रहा है। श्रछ.1 उसी की एक रूप है। संक्रमण की वर्तमान शीतकालीन लहर ने अचानक से चिंता जरूर बढ़ा दी है पर ज्यादातर रोगियों में इस वैरिएंट के कारण हल्के लक्षण ही देखे जा रहे हैं, बड़ी संख्या में लोग घर पर रहकर ठीक भी हो रहे हैं।

यहां से शेयर करें