जैसे जैसे कोराना के मामले बढ रहे है ठीक वैसे ही सरकार के सामने कई समस्याए्र आ खड़ी हो रही है। आमजन में डर है कि कही सरकार आंशिक लाॅकडाउन न लगा दे। लोग सवाल उठा रहे है कि क्या सरकार के पास लाॅकडाउन लगाना ही एक मात्र विक्लप है।
वहां के अस्पतालों से आ रही तस्वीरें पड़ोसी देशों की भी टेंशन बढ़ा रही हैं। सरकार की एक टॉप प्राधिकरण ने जो आंकड़े पेश किए हैं वे चैंकाने वाले हैं। अथॉरिटी के अनुसार चीन के सरकारी आंकड़ों में संक्रमित मरीजों की संख्या छिपाई जा रही है। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि एक दिन में तीन करोड़ से अधिक मामले सामने आए हों। दुनिया में यह आंकड़ा एक दिन में सर्वाधिक है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैकर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को लोगों से घबराने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना से रोकथाम के लिए पूरी तैयारी में जुट गई है।
देश के इन हवाईअड्डों पर आरटीपीसीआर शुरू
अफसरों का कहा कि दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे, इंदौर और गोवा सहित विभिन्न हवाईअड्डों पर सुबह यात्रियों की आरटीपीसीआर कोविड जांच शुरू हुई। वहीं वैश्विक स्तर पर बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि चीन, जापान, हांगकांग, बैंकॉक और दक्षिण कोरिया से भारत आने वाले लोगों का कोविड टेस्ट अनिवार्य होगा।