दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच बढा दी गई है। यही कारण है कि लगातार कोरोना के मामले बढ रहे है। रविवार देर रात तक दो यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन मरीजों को दिल्ली सरकार के नियमों के तहत आइसोलेट कर दिया गया है। रविवार देर रात तक एयरपोर्ट पर 450 यात्रियों की कोरोना जांच हुई। इनमें आधे फीसदी से कम यात्री संदिग्ध पाए गए। जबकि दो मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वैश्विक स्तर पर कोरोना के नए वेरिएंट के मामले सामने आने के बाद एक बार फिर से आईजीआई एयरपोर्ट पर जांच शुरू की गई है।
एयरपोर्ट पर जांच कर रही जेनस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर की संस्थापक डॉ. गौरी अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के जारी निर्देश के बाद आईजीआई हवाई अड्डे पर आ रहे 2 प्रतिशत यात्रियों की जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर औसतन करीब 25 हजार यात्री आते हैं, जिनमें से 500 यात्रियों का परीक्षण किया जा रहा है। पहले दिन के अंत तक जेनेस्ट्रिंग्स ने लगभग 110 परीक्षण किए थे। रविवार तक जांच का आंकड़ा बढ़ कर 450 हो गया। इनमें दो यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं इनमें आधे फीसदी से भी कम यात्री संदिग्ध पाए जा रहे हैं।