country’s exports : देश का निर्यात सितंबर में 2.6 फीसदी घटकर 34.47 अरब डॉलर पर

country’s exports :  नई दिल्ली। देश का निर्यात सितंबर में 2.6 फीसदी घटकर 34.47 अरब डॉलर रहा है। इस दौरान आयात भी 15 फीसदी घटकर 53.84 अरब डॉलर रह गया है। इससे सितंबर में व्यापार घाटा 19.37 अरब डॉलर रहा। हालांकि, सितंबर में भारत का कुल निर्यात 63.84 अरब अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान है।

 

country’s exports :

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि देश का निर्यात सितंबर में 2.6 फीसदी घटकर 34.47 अरब डॉलर रहा है। पिछले साल इसी महीने में निर्यात 35.39 अरब डॉलर रहा था। मंत्रालय के मुताबिक सितंबर में आयात 15 फीसदी घटकर 53.84 अरब डॉलर रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 63.37 अरब डॉलर रहा था। इससे व्यापार घाटा सितंबर 2023 में 19.37 अरब डॉलर रहा।

आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-सितंबर के दौरान देश का निर्यात 8.77 फीसदी घटकर 211.4 अरब डॉलर रहा है। इन छह महीनों में आयात 12.23 फीसदी गिरकर 326.98 अरब डॉलर रहा।

यह भी पढ़ें:- Good News : स्‍कोडा ने विशेष कीमतों और नई खूबियों के साथ लाँच किये वाहन

country’s exports :

यहां से शेयर करें