देश का विकास मोदी जी की गारंटी: सुनील शर्मा

विधायक एवं मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को किया संबोधित
Ghaziabad news  वैशाली सेक्टर एक स्थित एक्सप्रेस ग्रीन टावर के पास सोमवार को साहिबाबाद विधायक एवं मंत्री सुनील शर्मा ने कहा भाजपा के घोषणा पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन ही हमारा मिशन है। देश की आकांक्षा ही मोदी का मिशन है। गांव-गरीब मोदी की गारंटी का आधार है। युवा, महिला, गरीब और किसान के हित में है संकल्प पत्र, बिजली बिल जीरो करने पर जोर है।
उन्होंने कहा पीएम मोदी का विजन, हमारा मिशन का लक्ष्य होगा। भाजपा का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी है। सात चरणों में होने वाले चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी हुआ है। देश का एंबिशन ही मोदी का मिशन है। मोदी की गारंटी पर इस देश को विश्वास है। मोदी की गारंटी जन विश्वास का प्रतीक है। सरकारी भर्ती परीक्षा और पेपर लीक पर लगाम लगाने के लिए और सख्ती करने का संकल्प लिया गया है। तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है। 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान के जरिए 5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज मिलेगा। गरीब को पक्का आवास और उसके दायरे को बढ़ाने का भी आश्वासन है। देश में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए, न्यायिक प्रणालियों में बदलाव का संकल्प है।

Ghaziabad news

उन्होंने कहा कि यह तभी संभव है जब खुद पर भरोसा प्रबल हो, पिछले दस वर्षों में जो किया वह सही है, जनता तक पहुंचा इसकी परख हो और इस जिम्मेदारी का अहसास हो कि देश घोषणाओं से नहीं बल्कि जमीनी सच्चाइयों से चलता है। यही कारण है कि भाजपा ने संकल्प में सिर्फ इतना संदेश दिया कि हमने जो कुछ किया उसे और बेहतर करेंगे, और वृहत करेंगे।
क्षेत्रीय पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने कहा कि देश को अंतरिक्ष से लेकर सहकार व शिक्षा से लेकर उद्योग-व्यापार में सर्वोच्च बनाने और सांस्कृतिक धरोहरों के संवर्धन और संरक्षण करते हुए देशवासियों की आशाओं व आकांक्षाओं को पूरा कर उनके भविष्य को मजबूत आधार देने की मोदी जी की गारंटी है। मोदी सरकार ने वादा पूर्ति का ट्रैक रिकॉर्ड बनाया है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में गरीबों, किसानों व नारी शक्ति के सशक्तिकरण, सोशल, फिजिकल व डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, ऊर्जा के क्षेत्र में स्वावलंबन व हर वर्ग, हर समुदाय, हर क्षेत्र की समृद्धि से मजबूत भारत के निर्माण के विजन को जनता-जनार्दन के सामने रखा है।
जनसभा में यह रहे मौजूद
इस मौके पर महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, मंडल अध्यक्ष सुधीर त्यागी, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सच्चिदानंद शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता डीएन सिंह, कौशांबी प्लॉट एरिया के अध्यक्ष देवेंद्र भार्गव, एक्सप्रेस ग्रीन टावर के अध्यक्ष अरुण सिंह, महासचिव सुमित ग्रोवर, वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश कटिहार, शिव शंकर उपाध्याय, विनोद कुमार, अनुज राठी, मोहित शर्मा, ममता त्रिपाठी, वैशाली सेक्टर 1 प्लॉट एरिया के अध्यक्ष भगत सिंह बिष्ट मौजूद रहे।

Ghaziabad news

 

यहां से शेयर करें