Country Coal Production : नई दिल्ली। देश का कोयला उत्पादन सितंबर महीने में 15.81 फीसदी बढ़कर 6.72 करोड़ टन रहा है। पिछले साल समान अवधि में कोयले का उत्पादन 5.80 करोड़ टन रहा था। कोयला मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। Country Coal Production :
कोयला मंत्रालय ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि सितंबर महीने में कोयला उत्पादन 15.81 फीसदी बढ़कर 6.72 करोड़ टन रहा। मंत्रालय के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 202324 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) के दौरान कोयला उत्पादन 12.06 फीसदी बढ़कर 42.82 करोड़ टन रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 38.22 करोड़ टन रहा था।
यह भी पढ़ें:- Business News : सीतारमण ने प्रधानमंत्री ऋण योजनाओं के तहत 3,748 करोड़ के लोन किए वितरित
मंत्रालय के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का उत्पादन भी सितंबर महीने में 12.63 फीसदी बढ़कर 5.14 करोड़ टन रहा है, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4.57 करोड़ टन रहा था। इस दौरान कोयला आपूर्ति बढ़कर 7.03 करोड़ टन रही, जो पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में 6.11 करोड़ टन थी। Country Coal Production :
Country Coal Production :