Counting of Votes: चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप करें कार्य:अतुल कुमार
1 min read

Counting of Votes: चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप करें कार्य:अतुल कुमार

Gauttam buddha Nagar। आगामी 4 जून  को फूल मंडी फेस 2 नोएडा में आयोजित होने वाली मतगणना (Counting of Votes )की तैयारियों को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार (Deputy District Election Officer Atul Kumar) ने कलेक्ट्रेट सभागार में मतगणना की व्यवस्था हेतु नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि सभी अधिकारीगण भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप अपनी-अपनी तैयारी को युद्ध स्तर पर पूर्ण करते हुए अंतिम रूप प्रदान करें, ताकि मतगणना को जनपद में निष्पक्ष, स्वतंत्र, पूर्ण पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके।

यह भी पढ़े : डीपीएस एचआरआईटी कैंपस में समर कैंप का समापन

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बढ़ते तापमान को देखते हुए समयान्तराल में सभी मूलभूत व्यवस्थाओं को सकुशल ढंग से पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर वाहन प्रवेश प्रतिबंधित रहेंगे सिर्फ आब्जर्वरों के वाहन ही मतगणना स्थल तक जायेंगे। इसके साथ ही मतगणना स्थल पर साफ—सफाई, पीने के पानी व मतगणना के कार्य में लगे कार्मिकों के लिए भोजन  की व्यवस्था, विद्युत, प्रकाश, टेन्ट, कुर्सियों, फर्नीचर सहित कूलर, पंखा आदि की भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए।

 

यह भी पढ़े : अपनी संस्कृति, मातृभाषा को आगे बढ़ाने के लिए काम करें:अरुणेंद्र

उन्होंने निर्देश दिए की मतगणना स्थल पर भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार कम्युनिकेशन सेंटर, पब्लिक कम्युनिकेशन सेंटर एवं मीडिया सेंटर बनाते हुए उनमें सभी आवश्यक व्यवस्थाएं तथा सुविधा समय रहते सुनिश्चित कर दी जाए। उन्होंने विद्युत सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत विभाग का अधिकारियों को निर्देश दिए की मतगणना स्थल पर विद्युत आपूर्ति को लेकर सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखी जाए, ताकि मतगणना के दौरान विद्युत आपूर्ति अनवरत रूप से होती रहे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की मतगणना स्थल पर थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर एवं ओ.आर.एस. के पैकेट तथा डॉक्टर की टीम की व्यवस्था रखी जाए। साथ ही सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि आपको दायित्व सौंपे गए हैं उनका बहुत ही निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करें तथा सभी अधिकारी गण मतगणना स्थल फूल मंडी फेस-2 नोएडा में भ्रमण कर सभी व्यवस्थाओं को देख ले और यदि किसी भी व्यवस्था में कमी पायें तो समय रहते उसको दुरुस्त करा लें, ताकि मतगणना के दिन किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
बैठक में अपर जिलाधिकारी भू.आ. बच्चू सिंह, डिप्टी कलेक्टर अनुज नेहरा, चारूल यादव, समस्त उप जिलाधिकारी व ए.आर.ओ. सहित समस्त नोडल अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यहां से शेयर करें